यदि आपने महतारी वंदन योजना का फॉर्म भरा है, और जारी की गई लिस्ट में नाम चेक किया है, यदि इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है, तो आप इसके लिए आपत्ति/दवा कर सकती है, इसकी प्रक्रिया 23 फरवरी 2024 से शुरू हो चुकी है, जो 25 फरवरी 2024 तक केवल 3 दिन ही किये जा सकते है, और यदि आपने चयन सूचि में अपना नाम नहीं देखा है, तो आप पहले हमारी इस ब्लॉग पोस्ट महतारी वंदना योजना चयन सूचि में अपना नाम देखें को पढ़कर अपना नाम लिस्ट में चेक कर सकती है और फिर यदि लिस्ट में नाम न मिले तो आपत्ति या दवा पेश कर सकती है, जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस इस पोस्ट में हम आपको समझाने वाले है, तो इस पोस्ट Mahtari Vandana Dawa Apatti Kaise Karen को पूरा पढ़कर आप अपनी समस्या का समाधान कर सकती है |
Mahtari Vandana Dawa Apatti Kaise Karen: महतारी बंधन योजना आपत्ती दवा ऐसे दर्ज करें
महतारी बंधन योजना का फॉर्म यदि आपने भरा है और लिस्ट चेक करने पर इस लिस्ट में आपका नाम नहीं है तो आप आपत्ति या दावा पेश कर सकते हैं जिसकी स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस नीचे दी गई है जिसे फॉलो करके आप आपत्ति दवा दर्ज कर सकती हैं तो चलिए शुरू करते हैं आपत्ति या दवा पेश करने की स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस :-
- सबसे पहले आपको आपत्ति पेश करने के लिए महतारी बंधन योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसकी लिंक नीचे टेबल में भी दी गई है या आप डायरेक्ट यहां से भी जा सकती हैं |
- अब आपके सामने एक नया पेज होम पेज खुलकर आएगा, इसमें यदि आप मोबाइल से लॉगिन किए हैं, तो ऊपर की ओर दी गई तीन लाइन पर क्लिक करने से मेनू बार में दवा आपत्ति करें का बटन दिखाई देगा उस पर क्लिक करना है | जैसा कि नीचे स्क्रीन में दिखाई दे रहा है |
- अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर आएगा जिसमें आपको आपत्ति कर्ता का मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करना होगा और OTP भेजें बटन पर क्लिक करना है |
- अब आपको दिए गए दावा कर्ता के मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा, जिसे आपको दर्ज करना है, और कैप्चा भी दर्ज करना है, और सबमिट करें कि बटन पर क्लिक करना होगा |
- अब आपके सामने एक आपत्ती दवा फॉर्म खुलकर आएगा जिसमें आपको मांगी गई जानकारी भरनी होगी इसके लिए आपके पास में जिसके विरुद्ध आपत्ति दर्ज करनी है उसका आवेदन क्रमांक/पंजीयन नंबर होना चाहिए, यदि आपके पास यह नंबर नहीं है, तो आप आंगनबाड़ी केंद्र से भी प्राप्त कर सकते हैं |
- इस फॉर्म में आपको जिसके विरुध्द दावा करना है उस हितग्राही का पंजीयन नंबर, दावाकर्ता का मोबाईल नंबर, दावाकर्ता/आपत्तिकर्ता का नाम, दावाकर्ता/आपत्तिकर्ता का पुरा पता, दावाकर्ता/आपत्तिकर्ता का विवरण (अधिकतम 200 शब्दो में) एवं दिए गए फॉर्मेट में कोई फाइल जो आप अपलोड करना चाहे जैसे कि आपका आवेदन फार्म की प्रिंटआउट की फोटो को अपलोड करना होगा और नीचे दिए गए कैप्चा दर्ज करना है, और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है,
- इस प्रकार से आपका आपत्ती/दवा दर्ज हो जाएगा और स्क्रीन पर आपको एक नंबर प्राप्त होगा जिसे आपको रिफरेंस के लिए रख लेना है | इस प्रकार से आप अपने आवेदन का आपत्ती दवा दर्ज कर सकती है |
महतारी वंदन योजना आवेदन की स्थिति चेक करें
महतारी बंधन योजना में आपत्ति दवा दर्ज करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
आपको जिस भी हितग्राही / अपने पंजीयन फॉर्म की दर्ज जानकारी के विरुध्द दावा आपत्ति करना है तो आपको उक्त हितग्राही का पंजीयन नंबर ज्ञात होना अनिवार्य है, यदि आपको पंजीयन नंबर ज्ञात नही है तो आप संबंधित आंगनबाड़ी केंद्र में जाकर पता कर सकते है |
महतारी बंधन योजना में आपत्ति दवा दर्ज करने के लिए डायरेक्ट लिंक्स Important Quick Links
Official Website | Click Here |
आपत्ति दवा दर्ज करने के लिए डायरेक्ट लिंक्स | Click Here |
Join us on Facebook Group | Join Now |
Follow us on Whatsapp Channel | Follow Us |
Home Page | Go Home |
महतारी बंधन योजना से जुड़े अन्य आर्टिकल पढ़ें:-